Bokaro News: भाकपा माओवादी से मुठभेड़: दो नक्सली ढेर, एक कोबरा जवान शहीद

Bokaro news

बोकारो, झारखंड: बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरहोरडेरा के जंगली इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और भाकपा माओवादी संगठन के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवाबी कार्रवाई में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है, जबकि एक कोबरा-209 बटालियन का जवान शहीद हो गया।

मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान झारखंड के कुख्यात हार्डकोर नक्सली कुंवर मांझी के रूप में हुई है, जिस पर राज्य सरकार ने ₹25 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। सुरक्षाबलों ने दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ सुबह के समय शुरू हुई जब पुलिस को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। मौके पर कोबरा-209, जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पहुंची थी।

जवान की शहादत को नमन:
इस ऑपरेशन में कोबरा बटालियन का एक बहादुर जवान शहीद हो गया, जिसकी शहादत को सलाम करते हुए अधिकारियों ने कहा कि यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

जारी है तलाशी अभियान
इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और नक्सलियों की संभावित मौजूदगी को देखते हुए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Share This Article