झारखंड सरकार ने चतुर्थ वर्गीय पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित करने का निर्देश जारी किया है। यह आदेश राज्य सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा 14 जुलाई 2025 को जारी पत्र के माध्यम से पलामू उपायुक्त को भेजा गया है।सरकार के संयुक्त सचिव आरिफ हसन द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि निगरानी विभाग एवं कार्मिक विभाग की अनुशंसा के आलोक में 11 जुलाई 2025 को निर्णय लिया गया कि चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की बहाली प्रक्रिया फिलहाल रोकी जाए। इस आदेश के अनुसार, नियुक्ति के लिए गठित चयन समिति की प्रक्रिया को भी रोकने का निर्देश दिया गया है।
इस फैसले से जिले के उन सैकड़ों उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है, जो लंबे समय से इस बहाली की प्रतीक्षा कर रहे थे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आवश्यक निर्देश मिलने तक यह प्रक्रिया स्थगित रहेगी।
